Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 20:04

यरूशलम : इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शेरोन का शनिवार को तेल अवीव के निकट एक अस्पताल में निधन हो गया। वह दिल का दौरा पड़ने के बाद पिछले आठ साल से कोमा की हालत में थे। वह 85 वर्ष के थे।
यरूशलम पोस्ट ने खबर दी कि इजरायल के 11वें प्रधानमंत्री का तेल हाशोमर के शेबा मेडिकल सेंटर में निधन हो गया। आठ वर्ष पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद से वह कोमा की हालत में थे।
उनकी हालत में गत 1 जनवरी से गिरावट आ रही थी इसलिए उनके परिवार के सदस्य उनके पास ही थे। उनके निधन के समय उनके दोनो पुत्र ओमरी और गिलाड उनके पास थे।
शेरोन की अंत्येष्टि का बंदोबस्त प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जाएगा। उन्हें उनके पैतृक स्थान नेगेव में उनकी पत्नी लिली के पास दफनाया जाएगा। लिली की वर्ष 2000 में मौत हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 20:04