बेनतीजा रही इजरायल-फिलीस्तीन शांति वार्ता

बेनतीजा रही इजरायल-फिलीस्तीन शांति वार्ता

लंदन : अमेरिका द्वारा इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांति वार्ता के लिए तय की गई समय सीमा बिना किसी ठोस नतीजे पर पहुंचे ही समाप्त हो गई। एक समाचार एजेंसी सोमवार को यह जानकारी दी। लंबे समय बाद जुलाई महीने में दोनों पक्षों की शांति वार्ता फिर से शुरू की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह भी तनावपूर्ण हो गई।

हाल ही में फिलीस्तीन द्वारा राजनीतिक समझौते की घोषणा के बाद पिछले सप्ताह भी दोनों पक्षों की बैठक आयोजित की गई थी। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने वार्ता की मध्यस्था की थी। उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए एक बयान जारी किया कि उन्होंने इजरायल को एक रंगभेदी राज्य करार दिया था।

केरी ने सोमवार को बंद कमरे में रखी गई वार्ता में चेतावनी दी थी कि यदि जल्द ही दोनों पक्ष किसी स्थाई समाधान पर नहीं पहुंचे, तो इजरायल एक रंगभेदी राज्य बन सकता है। लेकिन मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मैंने कभी यह नहीं समझा और न ही निजी या सार्वजनिक रूप से कभी यह कहा कि इजरायल एक रंगभेदी राज्य है या ऐसा बनने की कोशिश कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 11:09

comments powered by Disqus