रॉकेट हमले के बाद इस्राइल ने किया गाजा पर हमला

रॉकेट हमले के बाद इस्राइल ने किया गाजा पर हमला

रॉकेट हमले के बाद इस्राइल ने किया गाजा पर हमलागाजा सिटी : फलस्तीन की ओर से यहूदी देश पर एक रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने आज हमास शासित गाजा पट्टी में कई जगहों पर हमले किए।

फलस्तीन के चिकित्सा एवं सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि उत्तरी और दक्षिणी गाजा में हमास की सैन्य इकाई इस्लामिक जिहाद और अल कसम ब्रिगेड के प्रशिक्षण शिविरों सहित पांच ठिकानों को निशाना बनाया गया। फलस्तीनियों ने कहा कि हमलों में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने गाजा से जारी रॉकेट हमलों का जवाब दिया और उत्तरी गाजा में चार ‘आतंकी स्थलों’ तथा दक्षिणी गाजा में एक ठिकाने पर हमला किया। सेना और पुलिस के अनुसार बीती रात गाजा से दागा गया एक रॉकेट दक्षिणी इस्राइल में एक खुले स्थान में गिरा था। हालांकि इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 6, 2014, 10:52

comments powered by Disqus