Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 00:42
रोम : इटली की नई सरकार ने भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में अपने दो मरीन को भारतीय अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने को ‘अनुचित’ बताया है।
यहां की नए रक्षा मंत्री रॉबर्टा पिनोती ने कहा, ‘‘यह एक अनुचित स्थिति है.. हमें उन्हें घर लाना होगा।’’ समाचार एजेंसी अन्सा के अनुसार रॉबर्टा ने कहा, ‘‘मरीन की पीड़ा मेरे दिल में है और सभी इटलीवासियों के दिल में है।’’
प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी और उनकी कैबिनेट के शपथ लेने के बाद रॉबर्टा ने संवाददाताओं से कहा कि मरीन का मुद्दा ‘हमारी पहली चिंता है।’ इस मामले पर इटली के दूत स्टाफन दी मिस्तूरा ने कहा कि आगामी 24 फरवरी को भारत के उच्चतम न्यायालय की इस मामले से जुड़ी सुनवाई के लिए उनके भारत लौटने का कोई सवाल नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों में हमने फैसला किया है कि मेरा भारत का दौरा उचित नहीं है।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 00:42