`तनाव छोड़ भारत-अमेरिका को आगे बढ़ने का समय`

`तनाव छोड़ भारत-अमेरिका को आगे बढ़ने का समय`

`तनाव छोड़ भारत-अमेरिका को आगे बढ़ने का समय`वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ हाल में उत्पन्न हुआ तनाव बीती बात हो चुका है और दोनों देशों को अब आगे बढ़ना चाहिए। विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लोगों ने कहा है कि पिछले कई महीनों से जारी रहा तनाव बीते दिनों की बात हो गया है और अब आगे बढ़ने का समय है।’’ न्यूयार्क के एक पुलिस अधिकारी की भारत में हुई गिरफ्तारी के बारे में पूछे जने पर उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘गोपनीयता के कारण हम किसी विशेष मामले पर नहीं बोल सकते।’’ हर्फ ने कहा, ‘‘मेरा मतलब है कि हम लोग पिछली बातों से आगे बढ़ें और उम्मीद है कि भारतीय इसे अच्छी तरह से लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भारत बहुत करीबी और एक विश्वसनीय साथी है।

न्यूयार्क पुलिस के अधिकारी मन्नी एनकार्नेसिओन (49) को 11 मार्च को नई दिल्ली में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब उसके सामान में 9 एमएम की तीन गालियां मिलीं। उसे अदालत ने उसी दिन जमानत प्रदान कर दी थी।

इससे पूर्व पिछले साल 12 दिसंबर को अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अपनी नौकरानी के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने और फर्जीवाड़े के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। कथित तौर पर कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली गई थी जिससे भारत और अमेरिका के बीच विवाद पैदा हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 5, 2014, 09:38

comments powered by Disqus