Last Updated: Monday, December 23, 2013, 16:42
न्यूयॉर्क: इटली में अपनी तरह के पहले मामले में एक पिता ने अपने 20 वर्षीय मृत बेटे के अवशेषों को हीरे में तब्दील कराकर उसकी यादों को हमेशा के लिए सुरक्षित कर लिया है । इस व्यक्ति ने अपने बेटे के शव को कब्र से निकलवाया और उसके अवशेषों को स्विटजरलैंड भेज दिया, ताकि उन्हें हीरे में तब्दील किया जा सके ।
पचपन वर्षीय इस व्यक्ति के छोटे बेटे की इस साल कार दुर्घटना में मौत हो गई थी । मृतक को उत्तरी इटली के ट्रेविसो में दफना दिया गया था, लेकिन उसके पिता के मन में बेटे की यादों को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने का विचार आया । पिता को आठ महीने के इंतजार के बाद हाल ही में सिंथेटिक ‘रिमेंब्रेंस डायमंड’ मिला । न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार अवशेषों से हीरा बनाने की प्रक्रिया पर करीब 18,000 डॉलर की लागत आती है । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 14:54