Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 14:18
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष जॉन ऐशे ने इटली को सूचित किया है कि वे उन दो इतालवी मरीनों का मुद्दा भारत के सामने उठाएंगे, जिनपर दो भारतीय मछुआरों की हत्या का मुकदमा चल रहा है। महासभा अध्यक्ष की तीन दिवसीय यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है।
इटली के उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री एंजेलीनो अल्फानो ने सोमवार को ऐशे से मुलाकात की और उन्हें मरीनों के दो साल पुराने मामले की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया। ऐशे के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जवाब में, अध्यक्ष ऐशे ने मंत्री को बताया कि जल्द ही होने वाली भारत यात्रा के दौरान उन्हें इस मुद्दे को उठाने का जो भी अवसर मिलेगा, उसे लेकर वे सचेत रहेंगे।
ऐशे 19 मार्च से 22 मार्च तक भारत की यात्रा करेंगे। समझा जाता है कि इस दौरान वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात करेंगे। अल्फानो ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून से भी मुलाकात की लेकिन बान के प्रवक्ता के कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, उन दोनों की मुलाकात में इतालवी मरीनों और भारत में उनपर मुकदमे का कोई जिक्र नहीं किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 14:18