Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 09:10

रोम: इटली की संसद ने कर संबंधी जालसाजी के मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को निष्कासित कर दिया। संसद के इस कदम के बाद बर्लुस्कोनी की गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है।
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके बर्लुस्कोनी ने रोम में अपने आवास के बाहर खड़े हजारों समर्थकों से कहा कि वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन लोकतंत्र के लिए शोक का दिन है।
20 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार बर्लुस्कोनी को उनके सहयोगी सीनेटरों ने मतदान के जरिये संसद से निष्कासित कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 09:10