Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 17:50
वेटिकन सिटी : पादरियों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के शिकार हुए इतालवी पीड़ितों ने न्याय के लिए सीधे पोप फ्रांसिस से गुहार लगाई और वेटिकन के परिसर में ही उपजी इस समस्या की जांच के लिए जांच आयोग के गठन की मांग की है। ऑनलाइन पोस्ट किए गए पत्र और एक वीडियो में 17 पीड़ितों ने इतालवी कैथोलिक चर्च और वेटिकन द्वारा अपने साथ किए गए आचरण की निंदा की है।
इन लोगों में से आधे लोग वेरोना में बधिरों के उस कुख्यात स्कूल के पूर्व विद्यार्थी हैं, जिसके बारे में समझा जाता है कि वहां दो दर्जन पादरियों और ब्रदर्स ने कथित तौर पर वषरें तक सैकड़ों बच्चों का यौन उत्पीड़न किया।
इटली में सबसे ज्यादा सक्रिय संगठनों में से एक ‘अब्यूज नेटवर्क’ ने कहा कि उसने इस वीडियो संदेश की एक प्रति वेटिकन के विदेश उपमंत्री मोनसिग्नर एंजेलो बेक्यिू को भेजी है। वेटिकन की ओर से इस संदेश पर कल तक कोई टिप्पणी नहीं थी, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वेटिकन ने यह संदेश देखा भी है या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 17:50