Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 11:11

रोम : इटली के नए प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी ने मंगलवार सुबह संसद में अहम विश्वास मत हासिल किया और इस तरह वह सत्ता तक बहुत जल्द पहुंचने के अपने सफर से नाराज पार्टी के सांसदों के गुस्से से पार पाने में सफल रहे।
इससे पहले रेंजी ने कहा था कि जहां देश के तीन पूर्व प्रधानमंत्री असफल रहे, वहां वह देश की व्यवस्था को वापस पटरी पर ला सकते हैं। इसके कुछ घंटों बाद ही सीनेट में मतदान हुआ।
39 वर्षीय रेंजी इटली के सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने गत शनिवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ अपेक्षाकृत बहुत युवा मंत्रिमंडल ने शपथ ली। इनमें से कई मंत्री पहली बार किसी राष्ट्रीय सरकार का हिस्सा बने हैं।
सीनेट ने रेंजी के गठबंधन सरकार के पक्ष में 169 मत दिए जबकि इसके विपक्ष में 139 मत पड़े। रेंजी को विश्वास मत हासिल करने के लिए कम से कम 155 मत चाहिए थे। यह विश्वास मत के लिए दो अनिवार्य विश्वास मतों में से एक था। दूसरा मतदान आज दिन में होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 11:11