Last Updated: Friday, November 8, 2013, 21:35
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी अमेरिका में नए पाकिस्तानी राजदूत होंगे। वह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे।
अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत का पद मई महीने से खाली पड़ा है। उस वक्त आम चुनाव में पीएमएल-एन के जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शेरी रहमान ने राजदूत के पद से इस्तीफा दे दिया था।
सरकार ने पिछले महीने जिलानी को अमेरिका में राजदूत बनाने का फैसला किया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि जिलानी दिसंबर महीने में अपनी इस नयी भूमिका को संभालेंगे। जिलानी 1999-2003 में नयी दिल्ली में उप उच्चायुक्त रह चुके हैं।
अधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठ राजनयिक अब्दुल बासित विदेश सचिव के तौर पर जिलानी का स्थान लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 8, 2013, 21:35