भूकंप पीड़ितों के नाम पर धन एकत्र कर रहा है जमात-उद-दावा

भूकंप पीड़ितों के नाम पर धन एकत्र कर रहा जमात-उद-दावा

लाहौर : आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित जमात-उद-दावा इन दिनों भूकंप पीड़ितों को मदद पहुंचाने के नाम पर पैसे एकत्र कर रहा है।

जमात का सरगना हाफिज सईद मुंबई हमले का प्रमुख साजिशकर्ता है। इस संगठन ने जगह जगह शिविर लगाए हैं जहां भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए लोगों से मदद मांगी जा रही है। ये शिविर मुख्य रूप से पंजाब प्रांत में लगाए गए हैं जहां जमात का बड़ा आधार माना जाता है।

जमात के लिए पैसे एकत्र करने का काम उसकी शाखा ‘फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन’ कर रहा है। जमात ने इस फाउंडेशन की स्थापना उस वक्त की थी जब पाकिस्तानी प्रशासन ने मुंबई हमले के बाद उस पर रोक लगा दी थी।

फाउंडेशन ने बकरीद के मौके पर कुर्बान किए जाने वाले बकरों की खाल एकत्र करने के लिए शिविर लगाए हैं। जानकारों का कहना है कि जमात इन खालों को बेचकर हर साल लाखों रुपए एकत्र करता है।

सईद अक्सर जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से ‘कश्मीर के मकसद’ के लिए दान देने की अपील करता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 14, 2013, 17:32

comments powered by Disqus