Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 12:07

तेहरान: ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के इस बयान के लिए उनकी आलोचना की है कि तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रमों के बारे में पश्चिमी चिंताओं को दूर करने के लिए व्यापक समझौते से काफी दूर है।
केरी ने कल कहा था कि जिनीवा में सप्ताहांत की वार्ता के दौरान ईरान के परमाणु करार पर फ्रांस सहित महत्वपूर्ण शक्तियां एकमत थी, लेकिन ईरान को यह स्वीकार नहीं हुआ।
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने सोमवार को कहा कि केरी के ‘विरोधाभासी बयान’ ने विश्वास प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिनीवा में वार्ता के दौरान महत्वपूर्ण प्रगति हुयी।
जरीफ ने ईरानी टीवी पर एक टॉक शो में कहा कि उन्हें भरोसा है कि एक करार हो सकेगा। लेकिन उन्होंने जोर दिया कि किसी भी करार में ईरान के खिलाफ लगे सभी पश्चिमी प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 12:07