जॉन केरी ने किया ओबामा के फैसले का बचाव

जॉन केरी ने किया ओबामा के फैसले का बचाव

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अफगानिस्तान से सेना की वापसी के राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले का बचाव किया है। ओबामा को अपने इस फैसले पर आलोचना झेलनी पड़ रही है। केरी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति ने एक समय तय किया है। उन्होंने कहा है कि हम अफगानिस्तान को सुरक्षा जिम्मेदारी निश्चित वक्त पर हस्तांतरित कर देंगे। इस साल हमने मजबूती से इसे किया है।

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने बेहद सफल चुनाव कराया है, उन्होंने सुरक्षा उपलब्ध कराया है और उन्होंने योजना बनाई और इसका संपादन किया। यही काम राष्ट्रपति आखिरी चरण के तहत करने की कोशिश कर रहे हैं। ओबामा ने अपनी घोषणा में कहा था कि 2014 के आखिर में अफगानिस्तान में सिर्फ 9,800 अमेरिकी सैनिक तैनात रहेंगे और 2016 की समाप्ति तक इन सभी को स्वदेश बुला लिया जाएगा, जिसके बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगानिस्तानी सेना को सौंप दी जाएगी।

लेकिन उनकी घोषणा की कई लोगों ने यह कह कर आलोचना की थी कि निर्धारित अवधि एकपक्षीय है और अफगानिस्तान की स्थिति की अनदेखी की गई है। वहीं कुछ लोग उनकी यह कह कर आलोचना कर रहे हैं कि ओबामा न सिर्फ इराक में युद्ध की समाप्ति, बल्कि अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान की समाप्ति का भी श्रेय ले सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 12:46

comments powered by Disqus