Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 18:28
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी इस्राइल और फलस्तीन के बीच क्षेत्र में दशकों से चल रहे संघर्ष का हल ढूंढने के लिए शांति वार्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नए साल के पहले दिन इस्राइल और फलस्तीनी क्षेत्र का दौरा करेंगे।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘विदेश मंत्री केरी 1 जनवरी को येरूशलम और रामल्ला की यात्रा करेंगे जहां वह क्रमश: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इन बैठकों में केरी इस्राइल और फलस्तीन के बीच चल रही बातचीत की अंतिम स्थिति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’ केरी अप्रैल की समयसीमा तक दोनों पक्षों को एक शांति समझौते तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
दोनों पक्षों के बीच इस साल जुलाई में नौ महीनों के अंदर एक समझौते पर पहुंचने के लिए सीधी बातचीत शुरू की गयी थी। मार्च के बाद से केरी का यह क्षेत्र का 10 वां दौरा होगा। इससे पहले अंतिम बार केरी 11 दिसंबर को एक हफ्ते के दौरे पर यहां आए थे।
इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं मिली है कि केरी कितने दिन यहां रहेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने हाल में कहा था कि शांति वार्ता की दिशा में ठोस प्रगति हुई है। लेकिन उन्होंने कहा था कि इससे जुड़े ब्यौरों को सामने नहीं किया जाएगा क्योंकि किसी तरह के समझौते के बारे में बातचीत का प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है।
केरी ने 15 दिसंबर को एबीसी टेलीविजन को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा था, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से उत्साहित हूं कि बहुत जटिल मुद्दों पर प्रगति की शुरूआत हो चुकी है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 29, 2013, 18:28