Last Updated: Saturday, October 12, 2013, 08:48
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वां प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि एक उर्दू दैनिक अखबार के लिए काम करने वाले अयुब खाट्टक की कारक जिले में हत्या कर दी गई। हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार थे, जो वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद वहां से फरार हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने पत्रकार के घर के बाहर ही उस पर कई गोलियां चलाईं और वहां से भाग निकले। किसी भी आतंकवादी गुट ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मीडिया समूहों के मुताबिक खाट्टक की हत्या इस साल पत्रकारिता के पेशे से जुड़े व्यक्तियों की हत्या का नौंवा मामला है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 12, 2013, 08:48