Last Updated: Monday, December 2, 2013, 08:39
लाहौर : जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने आज कहा कि देफिया ए पाकिस्तान परिषद जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर प्रस्तावित दीवार के निर्माण के खिलाफ अभियान तेज करेगी। देफिया ए पाकिस्तान परिषद जेयूडी के नेतृत्व वाले 30 धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों का मंच है।
सईद ने यहां मॉल रोड पर एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) को पश्चिमी और पूर्वी सीमा की सुरक्षा करनी चाहिए। पाकिस्तान की अवाम भारत के साथ इस सरकार के वीजा नियमों में किसी तरह की ढील और मैत्री नीति के लिए तैयार नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 08:39