Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 12:36
ज़ी मीडिया ब्यूरोकराची : कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लंबे समय तक कब्जे की योजना के साथ किए गए पाकिस्तान तालिबान के एक भयानक हमले में आज सभी 10 आतंकवादियों समेत 30 लोग मारे गए। 13 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद एयरपोर्ट पर हालात सामान्य हो गए हैं। ये आतंकी सुरक्षकर्मियों का वेष धारण करके आए थे।
प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है जो देश के सबसे बड़े शहर में स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार आधी रात के बाद किया गया था।
टीटीपी के प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा, कराची एयरपोर्ट पर हमने यह हमला किया और यह पाकिस्तान सरकार को एक संदेश है कि हम निर्दोष लोगों को उनके गांवों में बम हमलों का शिकार बनाए जाने का जवाब देने के लिए अभी जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला पूर्व टीटीपी प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद की एक अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।
हवाई अड्डे पर फिर से नियंत्रण हासिल करने के बाद अर्धसैनिक रेंजर्स के प्रवक्ता एस रिजवी ने संवाददाताओं से कहा, हमला खत्म हो चुका है और हमने क्षेत्र के सभी उग्रवादियों को खत्म कर दिया है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तानी सरकार से आतंकवाद और धार्मिक कटट्रवाद पर अंकुश लगाने की अपील की।
बान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले की भी निंदा की जिसमें 24 जायरीन मारे गये थे। बान के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव दोनों हमलों की निंदा करते हुए पाकिस्तान में हो रही हिंसा पर चिंता जताई है।
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 09:38