भारत के साथ ‘मुख्य मुद्दा’ है कश्मीर : सरताज अजीज

भारत के साथ ‘मुख्य मुद्दा’ है कश्मीर : सरताज अजीज

भारत के साथ ‘मुख्य मुद्दा’ है कश्मीर : सरताज अजीजइस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को कश्मीर मुद्दा फिर से उठाते हुए कहा कि भारत के साथ यह ‘मुख्य मुद्दा’ है जिसे कश्मीरियों की महत्वाकांक्षाओं और वैश्विक शक्तियों के हस्तक्षेप के साथ सुलझाया जाना चाहिए।

विदेशी मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कश्मीर विवाद को दोनों देशों के बीच ‘मुख्य मुद्दा’ बताया।

सरकारी मीडिया ने उनके हवाले से कहा कि इस मुददे को कश्मीरियों की महत्वाकांक्षाओं के अनुसार सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक शक्तियों को आगे बढ़कर इस मुददे को सुलझाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

अजीज की इन टिप्पणियों से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए पाकिस्तान के साथ ‘विस्तृत, सतत एवं परिणामोन्मुखी’ वार्ता के लिए आमंत्रित किया था।

पाक अधिकृत कश्मीर की विधानसभा में एक सत्र को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि जब तक कश्मीरी जनता की महत्वाकांक्षाओं के अनुसार इस विवाद का हल नहीं होता, यह क्षेत्र ‘अविश्वास और तनाव’ की गिरफ्त में बना रहेगा। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अपने पड़ोसियों के साथ मधुर संबंध चाहता है। सरकार कारोबार चाहती है, मदद नहीं क्योंकि वह केवल कारोबार में विश्वास रखती है।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार क्षेत्र की शांति से जुड़ा है और सरकार इसे बनाए रखने के लिए कई कदम उठा रही है। पाकिस्तान कश्मीर मुददे को सुलझाने के लिए कई बार वैश्विक शक्तियों को शामिल करने का प्रयास कर चुका है लेकिन भारत का कहना है कि यह द्विपक्षीय मामला है जैसा कि पाकिस्तान शिमला समझौते में सहमत हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 18:36

comments powered by Disqus