कैनेडी के हत्यारे की शादी की अंगूठी 1,18,000 डॉलर में नीलाम

कैनेडी के हत्यारे की शादी की अंगूठी 1,18,000 डॉलर में नीलाम

डलास: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी से जुड़े करीब 300 सामानों की कल बोस्टन में हुई नीलामी के दौरान उनके हत्यारे ली हार्वे ओसवाल्ड की शादी की अंगूठी 1,18,000 डॉलर में बिकी। 22 नवंबर को कैनेडी की 50 वीं बरसी है। 1963 में टेक्सास में कैनेडी की हत्या कर दी गयी थी।

नीलामीकर्ता ‘आरआर ऑक्शन’ ने बताया कि कैनेडी के हत्यारे ओसवाल्ड की शादी की अंगूठी टैक्सास के एक व्यक्ति ने खरीदी जिसने अपनी पहचान उजागर ना करने का अनुरोध किया है। ओसवाल्ड ने हत्या के दिन सुबह अपने घर पर अपनी अंगूठी छोड़ दी थी। यह अंगूठी खुफिया सेवा के पास चली गयी थी जिसके बाद कुछ दशक तक यह टैक्सास के एक वकील के पास रही। इसके बाद इसे ओसवाल्ड की पत्नी को सौंप दिया गया जो इसकी नीलामी को तैयार हो गयीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 09:48

comments powered by Disqus