केन्या में बहुविवाह को वैध बनाने वाले कानून पर राष्ट्रपति का हस्ताक्षर

केन्या में बहुविवाह को वैध बनाने वाले कानून पर राष्ट्रपति का हस्ताक्षर

नैरोबी : बहुविवाह संबंधी नए कानून पर राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा के हस्ताक्षर के साथ ही देश में पुरुष को एक से ज्यादा विवाह करने की वैध आजादी मिल गयी है। हालांकि इस नए कानून का महिला समूहों ने पूरजोर विरोध किया था। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, विवाह संबंधी विभिन्न कानूनों को जोड़ने वाले कानून पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। वर्तमान कानून में संशोधन करने वाले इस विधेयक को संसद ने पिछले महीने पारित किया था और बहुविवाह की इस पारंपरिक प्रथा को कानूनी स्वरूप दे दिया था।

बयान में कहा गया है, विवाह एक पुरूष और महिला के बीच एक ऐच्छिक संबंध है, फिर चाहे यह एकपत्नीवाद हो या फिर बहुपत्नीवाद। विधेयक में शुरुआत में प्रावधान था कि पुरूष को एक से ज्यादा विवाह करने के क्रम में अपनी वर्तमान पत्नी..पत्नियों से अनुमति लेनी होगी लेकिन संसद के पुरूष सदस्यों ने दबाव बनाकर इस प्रावधान को हटवा दिया। पिछले महीने विधेयक पारित होने के दौरान महिला सदस्यों ने संसद में काफी हंगामा किया था।

अफ्रीका के कई भागों में, केन्या के पारंपरिक समुदायों सहित, बहुपत्नीवाद सामान्य चलन का हिस्सा है। यह देश की करीब 20 प्रतिशत मुस्लिम आबादी में भी प्रचलित है। कुछ लोगों का कहना है कि इस कानून ने तो बस पहले से चली आ रही परंपरा को कानूनी रूप दिया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 22:09

comments powered by Disqus