Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 09:50

यरूशलम : लड़खड़ाती इजराइल-फलस्तीन शांति वार्ता को पटरी पर लाने की जुगत में लगे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास से ताजा बातचीत की। इस्राइल और फलस्तीन की तीखी बयानबाजी से इस वार्ता प्रक्रिया पर आशंका के बादल मंडराने लगे थे।
एक इजराइली दैनिक के अनुसार कैरी ने कहा कि उन्हें अब भी आशा है कि इस्राइल और फलस्तीन कुछ ही समय में संधि कर सकते हैं। गत वर्ष मार्च के बाद यह उनकी इस क्षेत्र की दसवीं यात्रा है।
उन्होंने कल रमल्ला में फलस्तीनी नेता अब्बास के पश्मिची तट मुख्यालय में उनसे दो बार बातचीत की थी, पहली बार छह घंटे तक और दूसरी बार तीन घंटे तक। दोनों नेता संकटग्रस्त शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के विषय पर आज फिर मिले।
केरी ने शांति प्रक्रिया में प्रगति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी भी वहां नहीं हैं लेकिन हम प्रगति कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कठित बाधाओं को दूर करने अभी शुरूआत ही की है जो कि अभी हमारे सामने अभी और आनी हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 07:59