Last Updated: Friday, February 14, 2014, 11:51
बीजिंग : क्षेत्रीय तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। कैरी ने ग्रेट हाल ऑफ द पीपल में शी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री ली क्विंग, विदेश मंत्री वांग यिआ और अन्य शीर्ष चीनी अधिकारियों से मुलाकात होने वाली है।
कैरी का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दक्षिण चीन सागर विवाद के साथ ही पूर्वी चीन सागर में द्वीप समूहों को लेकर चीन और जापान के बीच तनाव बढ़ रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कल संवाददाताओं को बताया कि कैरी के दौरे के दौरान दोनों पक्ष के बीच द्विपक्षीय करार और आपसी हितों के मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने एक बयान में कहा है कि कैरी यह संदेश पहुंचाएंगे कि अमेरिका सकारात्मक, सांमजस्यपूर्ण, समग्र संबंध को लेकर प्रतिबद्ध है और शांतिपूर्ण तथा समृद्ध चीन के उदय का स्वागत करता है जो विश्व मामलों में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी चीन के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के तहत शुक्रवार सुबह बीजिंग पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनींग ने सोमवार को कहा था कि केरी विदेश मंत्री वांग यिआ के आमंत्रण पर चीन की यात्रा करेंगे। दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों और अन्य पारस्परिक हित के मसले पर चर्चा करेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने रविवार को कहा, `केरी यह संदेश देंगे कि अमेरिका सकारात्मक, सहयोगात्मक और व्यापक संबंध के लिए प्रतिबद्ध है और चीन के शांतिपूर्ण और उन्नतिशील प्रगति का स्वागत करता है जो वैश्विक मंच पर सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।` केरी के विदेश मंत्री बनने के बाद से यह उनका पांचवा एशियाई दौरा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 10:51