केरी ने की सुषमा से बात, भारत-अमेरिका संबंधों पर हुई चर्चा

केरी ने की सुषमा से बात, भारत-अमेरिका संबंधों पर हुई चर्चा

केरी ने की सुषमा से बात, भारत-अमेरिका संबंधों पर हुई चर्चा नई दिल्ली : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सुषमा स्वराज द्वारा विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभाले जाने के बाद उनसे फोन पर बात की और भारत-अमेरिका संबंधों को फिर से गति प्रदान करने पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि केरी ने कल देर रात अपनी भारतीय समकक्ष को फोन किया। वह सुषमा से बात करने वाले अंतरराष्ट्रीय नेताओं में से पहले नेता हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान हुई बातचीत व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर केंद्रित थी।

सुषमा ने अपनी तरफ से भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की मजबूती के लिए दिए जाने वाले महत्व पर जोर दिया। उन्होंने केरी को पाकिस्तान सहित दक्षेस देशों के साथ भारत की बातचीत के बारे में भी अवगत कराया। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों विदेश मंत्री एक..दूसरे से मिलने को लेकर आशान्वित हैं। केरी ने इससे पूर्व, भारत के नए प्रधानमंत्री को भेजे संदेश में कहा था कि ओबामा प्रशासन अमेरिका में नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 11:09

comments powered by Disqus