खालिदा ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रस्ताव रखा

खालिदा ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रस्ताव रखा

ढाका : मुख्य विपक्षी दल बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने सोमवार को बांग्लादेश के आगामी चुनावों पर नजर रखने के लिए चिरप्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री शेख हसीना के सर्वदलीय सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हुए चुनावों के लिए तटस्थ सरकार गठित करने का फार्मूला सुझाया।

जिया ने सुझाव दिया कि अंतरिम सरकार के गठन के लिए सत्तारूढ आवामी लीग और उनकी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) वर्ष 1996 और 2001 में चुनावों की देखरेख करने वाली दो गैरदलीय सरकारों में शामिल रहे 20 पूर्व सलाहकारों में से पांच पांच लोगों को चुन सकती है।

उन्होंने कहा कि निवर्तमान प्रधानमंत्री की जगह दोनों दलों के लिए ‘सबसे स्वीकार्य व्यक्ति’ को सरकार का प्रमुख बनाया जा सकता है और वर्तमान संसद ढांचे को उसी तरह से मंजूरी देगी जिस तरह से सदन राष्ट्रपति और स्पीकर चुनता है।

जिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने संबोधन में उन्होंने (हसीना) ने विपक्ष से सत्ता अपने हाथ में रखने की असमान प्रतिस्पर्धा पर सहमत होने के लिए कहा। यह सुविधा का प्रस्ताव है।

जिया के अनुसार, बांग्लादेश में वर्ष 1996 और 2001 में गैरदलीय कार्यवाहक सरकारों की देखरेख में सबसे विश्वसनीय चुनाव हुए जिसके बाद क्रमश: आवामी लीग और बीएनपी सत्ता में आए। उन्होंने शेख हसीना से उनके प्रस्ताव पर बातचीत करने के लिए कदम उठाने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 20:05

comments powered by Disqus