Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 14:01
जिंदो : दक्षिण कोरियाई पोत हादसे के शिकार शवों को ढूंढने का काम आज तेज हुआ और मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 150 तक पहुंच गया। एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि गोताखोरों को अब केबिन दीवारों को काटकर और पीड़ितों के शवों को बाहर निकालना होगा।
ज्यादा पीड़ित छात्र हैं जो सोल के पास अंसान के एक स्कूल के हैं। कुल 323 छात्रों में से तीन चौथाई से अधिक छात्रों की या तो मौत हुई है या वे लापता हैं जबकि करीब एक सप्ताह पहले डूबे पोत सेवोल पर सवार अन्य 153 लोगों में से करीब दो तिहाई को बचा लिया गया।
सरकारी आपातकालीन कार्य बल केन्द्र के ओह सांग यून ने एक बयान में कहा कि करीब 150 लोग अब भी लापता हैं और अंसान में अंतिम संस्कार हाल पहले से ही भरे हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 14:01