Last Updated: Friday, April 25, 2014, 12:26
सियोल : दक्षिण कोरिया के एक जहाज के समुद्र में डूब जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को बढ़कर 181 हो गई। डूबे हुए जहाज में शवों या जीवित यात्री की तलाश में गोताखोर अब भी प्रयासरत हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 16 अप्रैल को देश के दक्षिण-पश्चिम समुद्र तट से दूर कोरियाई जहाज के डूबने की घटना के 10 दिन बाद तक मृतकों की संख्या 181 पहुंच गई है। अब भी 121 लोग लापता हैं। इस जाहज में 476 यात्री सवार थे। केवल 174 यात्रियों को बचाया जा सका है।
समुद्र की लहरों के गुरुवार को तेज हो जाने की वजह से राहत कार्य प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने शुक्रवार से लहरों के तेज होने और शनिवार रात से बारिश के आसार जताए हैं। गुरुवार को सिर्फ 15 शव ही निकाले जा सके, इससे पहले बुधवार को 38, मंगलवार को 36 और सोमवार को 28 शव निकाले गए थे।
जहाज में सवार 476 यात्रियों में डैनवान हाई स्कूल के 325 बच्चे और 14 शिक्षक भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 12:26