Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 00:33
बीजिंग : चीन की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुनमिंग शहर में चाकुओं से हमला के बाद भाग निकलने में सफल रहे तीन संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ लिया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘इस हमले के लिए अब्दुर रहीम कुर्बान की अगुवाई वाला आठ आतंकियों का समूह जिम्मेदार है।’ पुलिस ने मौके पर ही चार आतंकवादियों को मार गिराया था। इसके साथ ही एक संदिग्ध महिला आतंकवादी को पकड़ा था। अधिकारियों का कहना है कि इस महिला ने हमला करने वाले गैंग की मदद की थी।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने आज संवादादताओं से कहा, ‘‘हम सभी के सामने स्पष्ट तथ्य मौजूद हैं। दुनिया में न्याय की पैरोकारी करने वाले सभी लोगों के पास अंतरात्मा है।’’ उनसे सवाल किया गया था कि चीन कुनमिंग हमले को आतंकी करतूत नहीं मान रहा है। बीते शनिवार को कुनमिंग के रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से हमला किया गया था। इस हमले में 33 लोग मारे गए थे और 143 अन्य घायल हो गए थे।
चीन ने इस हमले को आतंकी कार्रवाई करार देते हुए इसके लिए जिनजियांग प्रांत में सक्रिय संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) को जिम्मेदार ठहराया है। उधर, कुनमिंग में हमले वाले स्थान से ‘ईस्ट तुर्किस्तान’ के झंडे मिले हैं।
किन ने कहा, ‘‘मौके से ईस्ट तुर्किस्तान के कुछ झंडे मिले हैं। इस आतंकी हमले की जांच अभी भी चल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस तरह के आतंकी हमलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक सुर में बोलना चाहिए तथा संयुक्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि आतंकवादी पूरी मानवता के शत्रु हैं।’’ उधर, चीन की पुलिस ने उन पांच आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है जो हमले के बाद भाग निकलने में सफल रहे थे।
किन ने कहा कि शुरूआती जांच से पता चला है कि इस हमले में अलकायदा समर्थित संगठन ईटीआईएम शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि आतंकी हमलों में शामिल सभी संगठनों के खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ चीन में अमेरिका दूतावास ने एक बयान जारी कर इस हमले की निंदा की, हालांकि इसे आतंकी हमला नहीं बताया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 00:33