Last Updated: Saturday, May 3, 2014, 22:52
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को साल 2007 के लाल मस्जिद से जुड़ी घटना के मामले में आगामी 22 मई को सम्मन किया है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाजिद अली ने इस मामले की सुनवाई की। मुशर्रफ के वकीलों ने आवेदन दायर कर आग्रह किया कि 70 साल के पूर्व राष्ट्रपति को आज की सुनवाई से छूट दी जाए। उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया।
अदालत ने आवेदन स्वीकार कर लिया और मुशर्रफ को आदेश दिया कि आगामी 22 मई को होने वाली अगली सुनवाई में वह उपस्थित हों। सुनवाई के दौरान मुशर्रफ की ओर से रिहाई संबंधी याचिका भी सौंपी गई। मुशर्रफ के वकील अख्तर शाह ने दलील दी कि लाल मस्जिद अभियान तत्कालीन प्रशासन के आदेश पर चलाया गया था। शाह ने कहा कि उस अभियान के लिए मुशर्रफ को जिम्मेदार ठहराना नाइंसाफी होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 22:52