Last Updated: Monday, November 4, 2013, 22:56
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को 2007 में सैन्य अभियान के दौरान चरमपंथी लाल मस्जिद के धार्मिक नेता की मौत से जुड़े मामले में जमानत दे दी है। इस मामले में जमानत मिलने के बाद मुशर्रफ को 6 माह से ज्यादा की नजरबंदी से रिहाई मिलने की संभावना का मार्ग तैयार हो गया है।
इस्लामाबाद के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ने मुशर्रफ को एक-एक लाख रुपए के दो जमानती बॉण्ड जमा कराने के निर्देश दिए।
इस फैसले का अर्थ है कि 70 वर्षीय मुशर्रफ को सभी मामलों में जमानत मिल गई है। इन मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो, बलूच नेता अकबर बुग्ती की हत्या और वर्ष 2007 में आपातकाल लगाने के मामले भी शामिल हैं। मार्च में स्वनिर्वासन से लौटने के बाद से मुशर्रफ पर ये मामले चलाए जा रहे थे।
मुशर्रफ के वकील इलियास सिद्दीकी ने बताया, ‘‘उन्हें जमानत दे दी गई है। जल्दी ही वे आजाद होंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, November 4, 2013, 22:56