Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 23:06
इस्लामाबाद: विवादित कट्टरपंथी धर्मगुरू द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे एक संस्थान ने अपने पुस्तकालय का नाम अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के नाम पर रखा है ।
इस संस्था का संचालन लाल मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल अजीज करते हैं । सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में इस मस्जिद के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया गया था ।
‘जिओ टीवी’ को दिए गए साक्षात्कार में अजीज ने कहा है, ‘वह (ओसामा) दूसरों के लिए आतंकवादी हो सकता है, लेकिन हम उसे आतंकवादी नहीं मानते हैं । हमारे लिए वह इस्लाम का हीरो था । वह शहीद है ।’ शो के दौरान पुस्तकालय के बाहर लगी नाम की पट्टी भी दिखायी गयी जिसपर लिखा था ‘मक्तबा ओसामा बिन लादेन शहीद’ ।
अमेरिका के विशेष बल ने मई 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था । मुशर्रफ के कार्यकाल में 2007 में लाल मस्जिद के खिलाफ हुए सैन्य अभियान में अजीज के भाई राशीद की मौत हो गई थी । (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 23:06