लेबनान में ईरानी दूतावास के पास आत्मघाती विस्फोट, 23 की मौत

लेबनान में ईरानी दूतावास के पास आत्मघाती विस्फोट, 23 की मौत

लेबनान में ईरानी दूतावास के पास आत्मघाती विस्फोट, 23 की मौत बेरूत : लेबनान की राजधानी बेरूत में ईरानी दूतावास के निकट मंगलवार को दो आत्मघाती विस्फोट हुए जिनमें 23 लोगों की मौत हो गई।

बेरूत के बाहरी इलाके जनाह में दो धमाके हुए। एक धमाका ईरानी दूतावास की तीन मंजिला इमारत के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुआ। विस्फोट से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। यह इलाका ईरान समर्थित शिया संगठन हिज्बुल्ला का गढ़ माना जाता है।

विस्फोट में मारे गए लोगों में ईरान का एक सांस्कृतिक अताशे शामिल था। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इन विस्फोटों का पड़ोसी देश सीरिया में जारी अस्थिरता से कोई संबंध है। ईरानी राजदूत गजनफर रूकनाबादी ने मारे गए राजनयिक की पहचान शेख इब्राहीम अंसारी के रूप में की है।

उधर, ईरान ने इन विस्फोटों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 21:15

comments powered by Disqus