ली ने मोदी को लिखा पत्र, सिंगापुर आने का दिया न्‍यौता

ली ने मोदी को लिखा पत्र, सिंगापुर आने का दिया न्‍यौता

सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने भाजपा के नेता और भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है और उम्मीद जाहिर की है कि दोनों देशों का द्विपक्षीय संबंध नयी उंचाईयां हासिल करेगा।

मोदी को सोमवार को भेजे पत्र में ली ने उन्होंने आम चुनाव में जीतने की बधाई दी। उन्होंने पत्र में कहा है कि सरकार और सिंगापुर की जनता की आरे से मैं आपको भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देता हूं। भाजपा की निर्णायक जीत में आपके नेतृत्व और आके सपनों के प्रति भारत के मतदाताओं के समर्थन और उनकी उम्मीदों की झलक दिखायी देती है।

बहुराष्ट्रीय मंचों के जरिए क्षेत्रीय शांति और संपन्नता के संवर्धन के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग को रेखांकित करते हुए ली ने कहा कि अगले साल भारत और सिंगापुर कूटनीतिक संबंध की 50वीं सालगिरह मनाएंगे। ली ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप अपनी नयी जिम्मेदारी में सफल हों। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 16:47

comments powered by Disqus