Last Updated: Friday, April 11, 2014, 10:25
वाशिंगटन : अमेरिका के एक सांसद ने हिंदुओं और सिखों समेत विभिन्न धर्मों के कार्यकर्ताओं के आव्रजन को आसान बनाने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है।
सांसद माइक होंडा ने ‘फ्रीडम ऑफ फेथ एक्ट (एचआर 4460)’ नामक एक विधेयक पेश किया जिसके तहत ‘नॉन मिनिस्टर रिलीजियस वर्कर्स’ के लिए विशेष आव्रजन प्रावधान को स्थायी बनाया जाएगा। मौजूदा धार्मिक कार्यकर्ता कार्यक्रम की अवधि 2015 में समाप्त होने वाली है।
कांग्रेस में इस विधेयक के पारित हो जाने से बौद्ध, ईसाई, यहूदी, जैन, कैथोलिक, हिंदू, सिख और मुस्लिम कार्यकर्ताओं को लाभ होगा। होंडा ने कहा कि पिछले दो दशकों से अधिक समय से इस कार्यक्रम की समयावधि समाप्त होने के बाद इसे फिर से अधिकृत बनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार इस कार्यक्रम को स्थायी बनाने की बात की गई है। विभिन्न धार्मिक समुदायों ने इस विधेयक का स्वागत किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 10:25