लीबिया के नए प्रधानमंत्री अमान्य घोषित

लीबिया के नए प्रधानमंत्री अमान्य घोषित

त्रिपोली : लीबिया की अंतरिम संसद ने एक अव्यवस्थित मतदान के कुछ ही घंटों बाद रविवार रात अपने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को अमान्य घोषित कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जनरल नेशनल कांग्रेस (जीएनसी) के प्रथम उपाध्यक्ष इजीदाइन अवामी ने दिन की शुरुआत में उस मतदान को अमान्य घोषित कर दिया, जिसने प्रधानमंत्री के रूप में अहमद मैतीक को चुना था।

42 वर्षीय कारोबारी मैतीक के चुनाव की घोषणा रविवार अपराह्न् जीएनसी सालेह मख्जूम के दूसरे उप-सचिव ने की थी। मख्जूम की घोषणा के बाद अंतरिम कैबिनेट ने भी एक बयान में मैतीक के चुनाव को खारिज कर दिया। लीबिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अबदुल्लाह अल थिन्नी के प्रवक्ता अहमद लामेन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में पुष्टि की कि नए चुनाव न होने तक थिन्नी का मंत्रीमंडल बना रहेगा।

लामेन ने कहा कि मंत्रीमंडल संविधान का पालन करेगा और औचित्यपूर्ण सत्ता को पूरी तरह लागू करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 5, 2014, 13:02

comments powered by Disqus