Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 10:46
त्रिपोली : लीबिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री अहमद मतीक और उनके मंत्रिमंडल ने उनकी चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों के बीच सोमवार शाम शपथ ग्रहण किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मतीक ने संसद अध्यक्ष नुरी अबु सहमैन के समक्ष शपथ ली। उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री अब्दुल्ला थिन्नी पदभार सौंपेंगे।
ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त करने वाले व पेश से व्यवसायी मतीक को रविवार को संसद में 93 में से 83 वोट मिला, लेकिन कुछ राजनीतिज्ञों ने तुरंत उनकी जीत को चुनौती दी और उनकी जीत को `निर्थक` करार दिया, क्योंकि मतदान प्रक्रिया में 200 में से सिर्फ 93 ने सांसदों ने हिस्सा लिया।
इससे पहले सोमवार को संसद के पहले उपाध्यक्ष एज्जोडाइन आवामी ने भी मतदान प्रक्रियसा को अवैध करार देते हुए कहा था कि थिन्नी प्रधानमंत्री बने रहेंगे। देश के पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से हटाए जाने बाद 2011 से ही लीबिया में धर्मनिरपेक्ष समूहों तथा इस्लामिक संगठनों के बीच राजनीतिक गतिरोध जारी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 10:46