Last Updated: Monday, May 5, 2014, 11:55
त्रिपोली : लीबिया संसद ने कहा है कि वह रविवार को निर्वाचित हुए देश के नए प्रधानमंत्री अहमद मिटिग को मान्यता नहीं देगी। संसद के पहले उपाध्यक्ष इजेदीने अल-अवामी ने कहा कि संसद द्वारा कराए गए चुनाव को लेकर भ्रम है। मिटिग आवश्यक बहुमत प्राप्त करने में असफल रहे हैं।
सरकारी बेवसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि इस्लामी समर्थित व्यापारी मिटिग को 113 वोट मिले हैं लेकिन देश का नया प्रधानमंत्री बनने के लिए 120 वोटों की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 11:55