Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 18:53
त्रिपोली: लीबिया के नए प्रधानमंत्री अहमद मैतिक के कार्यालय पर बुधवार को एक ग्रेनेड से हमला किया गया। हमले के वक्त मैतिक वहां नहीं थे। प्रधानमंत्री के एक सहायक ने कहा कि बुधवार तड़के कार्यालय पर रॉकेट के जरिए ग्रेनेड दागा गया। ग्रेनेड सरकारी इमारत से टकराया और वहां एक गड्ढा बन गया। मैतिक का कार्यालय इसी भवन में है।
फिलहाल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मैतिक ने घोषणा की थी कि वह अपने मंत्रियों के साथ सोमवार शाम पद संभालेंगे।
नए प्रधानमंत्री ने एक बयान में घोषणा की कि उनके पूर्ववर्ती अब्दुल्ला थिन्नी ने भले ही सत्ता हस्तांतरण से इंकार कर दिया है, लेकिन उनके मंत्रिमंडल ने काम शुरू कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 18:53