Last Updated: Friday, March 7, 2014, 18:29
काठमांडो : नेपाल के उप प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह ने कहा है कि देश में स्थानीय निकाय के चुनाव जल्द कराए जाएंगे ताकि लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत दी जा सके।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार की ओर से स्थानीय निकाय चुनाव जल्द से जल्द कराने का आधार तैयार किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा गठबंधन सरकार एक साल के भीतर संघीय लोकतांत्रिक संविधान तैयार करने तथा स्थानीय निकाय का चुनाव कराने की दिशा में काम कर रही है।’ सिंह ने कहा कि सरकार शांति प्रक्रिया को पूरा करने के बारे में गंभीर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 7, 2014, 18:29