चीन में सबसे लंबी रेलवे सुरंग बनकर तैयार

चीन में सबसे लंबी रेलवे सुरंग बनकर तैयार

बीजिंग: चीन के उत्तर पश्चिमी शिनजियांग उइगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र में सबसे लंबी रेलवे सुरंग बनाने का काम पूरा हो गया है। इस सुरंग के कुल 22.449 किलोमीटर लंबे बाएं हिस्से के निर्माण का काम कल सुबह पूरा हुआ। उरूमकी रेलवे ब्यूरो (यूआरबी) के अनुसार, ‘झोंगतियानशान टनल’ शिनजियांग में अपने तरह की सबसे लंबी और चीन में तीसरी सबसे लंबी सुरंग है।

सुरंग का निर्माण यूआरबी और ‘चाइना रेलवे 18 ब्यूरो ग्रुप कंपनी लि’ ने मिल कर किया है। निर्माण में कुल सात साल का समय लगा। सुरंग के दाहिने हिस्से की लंबाई 22.467 किमी है जो सितंबर 2013 में बन गया था। यह सुरंग ननजियांग रेलवे का हिस्सा है जो दक्षिणी शिनजियांग में तुरपान को कोरला से जोड़ती है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 333.864 किमी लंबी लाइन के इस साल के आखिर तक काम शुरू कर देने की उम्मीद है। इससे ट्रेन की कुल यात्रा की दूरी 122 किमी कम हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 18:23

comments powered by Disqus