Last Updated: Wednesday, June 11, 2014, 08:50
वाशिंगटन : भारत को इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण देश मानते हुए पेंटागन ने कहा है कि वह भारत की नई सरकार के साथ काम करने का इंतजार कर रहा है।
पेंटागन के प्रेस सचिव रिअर एडमिरल जॉन किर्बी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं को बताया, भारत उस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश है। भारत के साथ अपने इस रिश्ते को हम लगातार सुधारना और प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
एक सवाल के जवाब में किर्बी ने कहा, इस संदर्भ में हम भारत की नई सरकार के साथ काम करने का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 11, 2014, 08:50