पाक सेना में बगावत, लेफ्टिनेंट जनरल असलम ने दिया इस्तीफा

पाक सेना में बगावत, लेफ्टिनेंट जनरल असलम ने दिया इस्तीफा

पाक सेना में बगावत, लेफ्टिनेंट जनरल असलम ने दिया इस्तीफाइस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल हारून असलम ने उनके दो कनिष्ठों को नया सैन्य प्रमुख और ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ कमेटी का नया अध्यक्ष बनाए जाने के एक दिन बाद आज इस्तीफा दे दिया। जियो न्यूज ने बताया कि असलम ने जीएचक्यू से रक्षा मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

असलम आगामी शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने जाने जा रहे सैन्य प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी के लिए कल रात प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा आयोजित विदाई रात्रिभोज में भी शामिल नहीं हुए। वह कयानी के बाद सबसे वरिष्ठ जनरल थे। शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल राहील शरीफ को थलसेना का 15वां प्रमुख नियुक्त किया और लेफ्टिनेंट जनरल रशद महमूद को नया सीजेसीएससी नियुक्त किया। असलम को नजरअंदाज किए जाने के बाद कई लोग उनके इस्तीफा देने की आशंका जता रहे थे।

शरीफ ने इससे पहले कहा था कि वह वरिष्ठता के आधार पर नया सैन्य प्रमुख चुनेंगे लेकिन उन्होंने तीसरे सबसे वरिष्ठ रैंक के जनरल को इस पद के लिए चुना। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि जनरल महमूद को सीजेसीएससी नियुक्त करना प्रधानमंत्री की जनरल कयानी के पसंदीदा उम्मीदवार को दरकिनार करने और सेना पर अपना अधिकार साबित करने की कोशिश है।

द न्यूज के अनुसार असलम को नहीं चुने जाने का एक कारण यह भी है कि उन्होंने शरीफ को सत्ता से बाहर करने के लिए तत्कालीन डीजीएमओ मेजर जनरल शाहिद अजीज के साथ मिलकर मिलिट्री ऑपरेशंस के निदेशक के तौर पर ‘अहम भूमिका’ निभाई थी। तत्कालीन ब्रिगेडियर असलम के नेतृत्व में एक दल ने शरीफ समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

समाचार पत्र ने असलम का चयन नहीं किए जाने का एक और संभावित कारण बताते हुए कहा है कि वह स्पेशल सर्विसेज़ ग्रुप के एक कमांडो थे और शरीफ खासकर जनरल परवेज मुशर्रफ के साथ अपने अनुभव के बाद कमांडो को पसंद नहीं करते हैं। समाचार पत्र के अनुसार असलम ने कल अपने दोनों कनिष्ठ सहकर्मियों को फोन किया था और उनकी पदोन्नति पर उन्हें बधाई दी थी।

लेफ्टिनेंट जनरल असलम ने मिलिट्री ऑपरेशंस के महानिदेशक के तौर पर काम किया है और वह स्पेशल सर्विसेज ग्रुप की एलीट फोर्स डिविज़न की कमान भी संभाल चुके हैं। उन्होंने 2009 में स्वात घाटी में तालिबान विरोधी अभियान सफलतापूर्वक चलाया था और वह अगले वर्ष 9 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे। (एजेंसी)

(Pic Courtesy: thenews.com.pk)

First Published: Thursday, November 28, 2013, 17:54

comments powered by Disqus