चुंबक बम से अफगानिस्तान में जिला गवर्नर की मृत्यु

चुंबक बम से अफगानिस्तान में जिला गवर्नर की मृत्यु

जलालाबाद : पूर्व अफगानिस्तान में जिला गवर्नर के वाहन में लगाए गए चुंबक बम के फटने से गवर्नर और उनके अंगरक्षक की मृत्यु हो गई। नंगरहार प्रांत के इस हमले से राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सुरक्षा खतरा उजागर होता है। यह चुनाव एक माह बाद होने वाला है।

नंगरहार पुलिस प्रवक्ता हजरत हुसैन मश्रिकीवाल ने बताया, ‘आज सुबह 9 बजे नाजयान जिला गवर्नर, नूर आगा कामरान के वाहन से लगी बारूदी सुरंग में जलालाबाद शहर में विस्फोट करा दिया गया।’ मश्रिकीवाल ने बताया, ‘बदकिस्मती से, इस हमले में जिला गवर्नर नूर आगा कामरान अपने एक अंगरक्षक के साथ शहीद हो गए और अनेक राहगीर घायल हो गए।’

नंगरहार गवर्नर प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने बताया कि वहां खड़े 5 राहगीरों को हल्की चोटें आईं। उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभी किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी कबूल नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 16:44

comments powered by Disqus