Last Updated: Saturday, March 29, 2014, 16:30
लॉस एंजिलिस : अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे कुछ क्षति हुई और डिजनीलैंड में राइड रोक दी गई।
आपातकालीन सेवाओं के अनुसार उनके पास गैस रिसाव, पानी रिसाव के बारे में कॉल आयी। बहरहाल, फिलहाल किसी के घायल होने की तत्काल सूचना नहीं है।
एनबीसी4 टेलीविजन चैनल के अनुसार डिजनीलैंड ने एहतियात के तौर पर राइड बंद कर दीं। वहीं ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने बताया कि कुछ लोग पार्क से चले गए। इसके प्रवक्ता ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई।
भूकंप का केंद्र लॉस एंजिलिस से 45 किलोमीटर दक्षिणपूर्व ला हमब्रा के पास स्थित था। भूकंप के झटके हॉलीवुड सहित लॉस एंजिलिस शहरी क्षेत्र में भी महसूस किए गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 16:30