Last Updated: Monday, March 3, 2014, 08:39
न्यूयॉर्क : यूएस जियोलॉजिकल सर्विस (यूएसजीएस) ने बताया है कि जापानी द्वीप ओकीनावा के उत्तर में पूर्वी चीन सागर में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया।
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप सोमवार सुबह 4 बज कर 11 मिनट पर आया जिसका केंद्र 110 किमी उत्तर उत्तर पश्चिम नागो में था। नागो पर्यटक शहर है और ओकीनावा द्वीप के उत्तर में अमेरिकी मरीन बेस के समीप है।
भूकंप 112.3 किमी की गहराई पर आया। ‘‘यूएस नेशनल वेदर सर्विसेज पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर’’ ने कहा कि भूकंप की वजह से सुनामी आने की आशंका नहीं है। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 08:39