Last Updated: Friday, April 11, 2014, 15:45

सिडनी : पापुआ न्यू गिनी में आज रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये हालांकि प्रशांत महासागर में सुनामी की कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र बौगेनविले द्वीप के पांगुना शहर से लगभग 54 किलोमीटर की दूरी पर इतनी ही गहराई में था।
जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया ने भूकंप की तीव्रता 7.4 मापते हुए कहा कि पड़ोसी सोलोमन द्वीपों में आए इस भूकंप का प्रभाव ‘उथला’ था।? जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के डेविड जेप्सन ने एएफपी को बताया, ‘उन्होंने द्वीप को बहुत अधिक हिला दिया होगा और कुछ नुकसान की भी आशंका है।’ हवाई के प्रशांत सुनामी वार्निंग सेंटर ने विध्वंसकारी सुनामी के खतरे से इंकार कर दिया है लेकिन जेप्सन ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘एक स्थानीय सुनामी की संभावना है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 15:45