Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 19:37
लिगोन्गवे (मलावी) : दक्षिण अफ्रीकी देश मलावी की विपक्षी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के प्रत्याशी पीटर मुथारिका 20 मई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मलावी के निर्वाचन आयोग (एमईसी) ने दी है।
एमईसी के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया है कि मुथारिका (74) दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति बिन्गू वा मुथारिका के भाई हैं। राष्ट्रपति चुनाव में 36.4 प्रतिशत मत हासिल कर वे चुनाव जीते हैं।
मलावी कांग्रेस पार्टी (एमसीपी) के नेता लाजारोस चकवेरा को 27.8 प्रतिशत मत मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे, जबकि निवर्तमान राष्ट्रपति जोयस बांडा 20.2 प्रतिशत मत हासिल कर तीसरे स्थान पर खिसक गए। चौथे प्रत्याशी यूडीएफ के अटपेले मुलुजी को 13.7 प्रतिशत मत मिले हैं।
आधिकारिक घोषणा, बांडा के चुनाव को अमान्य घोषित करने का प्रयास और नए सिरे से चुनाव कराने का आह्वान करने के बाद की गई। उन्होंने मतदान में अनियमितता का आरोप लगाया। एमईसी के अध्यक्ष मैक्सोन एमबेंडेरा ने कहा, `कानून के मुताबिक हम परिणाम जारी करने के लिए बाध्य हैं` हालांकि कुछ आयुक्तों ने परिणाम पर खामोशी अख्तियार की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 19:37