Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 16:10

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात का सशस्त्र बल लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने के लिए चल रहे बहुराष्ट्रीय खोज अभियान में शामिल हो गया है। आठ मार्च को इसके लापता होने के बाद उसके बारे में रहस्य गहराता जा रहा है।
सरकारी संवाद समिति वाम के अनुसार जनरल हेडक्वाटर्स के एक सूत्र ने बताया कि यूएई ने अपने दो विमान इस काम में लगाए हैं। खोज अभियान दक्षिण में हिंद महासागर से लेकर आस्ट्रेलिया तक तथा उत्तर में मध्य एशिया तक फैला हुआ है।
इस सघन खोज अभियान में फिलहाल 26 देश लगे हुए हैं। विमान आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था। उस पर 239 लोग सवार थे । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 16:10