लापता विमान इसलिए हो गया हादसे का शिकार!- Malaysia Airlines mystery: missing plane`s pilot `joked with female passengers in cockpit at 30,000ft`

लापता विमान इसलिए हो गया हादसे का शिकार!

लापता विमान इसलिए हो गया हादसे का शिकार!ज़ी मीडिया ब्यूरो

कुआलालंपुर : मलेशिया का लापता विमान बोइंग 777 के पायलट के बारे में सनसीखेज खुलासा हुआ है। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने यह खुलासा किया है। बताया गया है कि लापता विमान का एक पायलट उड़ान के दौरान कॉकपिट में महिला यात्रियों के साथ मौज-मस्ती करना पसंद करता था। यहां तक की यह पायलट 30 हजार की फीट की ऊंचाई पर भी महिला यात्रियों से मजाक करने से बाज नहीं आता था। खबरों के मुताबिक पायलट फर्स्ट ऑफिसर फारूक अब्दुल हामिद रंगीन तबियत का एक लापरवाह आदमी थी। जो तस्वीरें जारी की गई है वह उसके रंगीन मिजाज होने की तरफ इशारा करती है।

गौर हो कि जारी की गई तस्वीर में विमान के फर्स्ट ऑफिसर फरीक अब्दुल हामीद को दक्षिण अफ्रीका की दो महिला यात्रियों के साथ पोज देते दिखाया गया है। इतना ही नहीं उसने कानून के खिलाफ उड़ान के दौरान फ्लाइट डेक पर सिगरेट पी और टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान महिला यात्रियों को कॉकपिट में बैठाए रखा। जबकि यह किसी विमान के उड़ान के दौरान बड़ा उल्लंघन माना जाता है और करने पर सख्त पाबंदी है।

चार महीने पहले मलेशियन एयरलाइंस को इस बात की चेतावनी दी गई थी कि पायलटों की इस तरह की हरकत सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में डाल सकती है। विमान के इस पायलट की लापरवाही का खुलासा करते हुए एयरलाइंस को सचेत हो जाने की हिदायत दी गई थी। लेकिन एयरलाइंस ने इस चेतावनी को नजरअंदाज किया और पायलट के खिलाफ समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।

(तस्वीर के लिए साभार- telegraph.co.uk)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 14:18

comments powered by Disqus