Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 11:48
ज़ी मीडिया ब्यूरो कुवालालंपुर: मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच370 को लेकर थाइलैंड की सेना ने दावा किया है। थाइलैंड की सेना का कहना है कि उसने 10 दिन पहले विमान को रडार पर देखा है। दावे में कहा गया है कि विमान रडार पर कुछ मिनटों तक दिखा और उसके बाद विमान का ट्रांसपोर्डर बंद होते ही उसका संपर्क टूट गया। हालांकि खोज में जुटे बाकि देश और मलेशिया एयरलाइंस ने थाइलैंड के इस दावे को तवज्जो नहीं दी हैं। गौर हो कि यह विमान पिछले 12 दिनों से लापता है जिसका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पिछले 8 मार्च से ही लापता कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान एमएच 370 के रहस्य ने उड्डयन एवं सुरक्षा अधिकारियों को परेशान कर रखा है । हाईटेक रेडार और अन्य साजो-सामान तैनात करने के बावजूद वे अब तक लापता विमान का कुछ भी पता नहीं लगा पाए हैं ।
विमान के खोज अभियान में 26 देश सहायता दे रहे हैं। चीन ने खोज अभियान के लिए 21 उपग्रह लगाये हैं। गौर हो कि विमान 8 मार्च को अचानक लापता हो गया । उस वक्त विमान में 239 लोग सवार थे । इस विमान ने 8 मार्च की सुबह 12 बजकर 41 मिनट पर कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी । उड़ान भरने के एक घंटे बाद इसका नागरिक रडार से संपर्क टूट गया था ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 09:37